जमशेदपुरः शहर के साकची थाना अंतर्गत एक रेस्टोरेंट एंड बार में पाबंदी के बावजूद शराब बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई. इस दौरान जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय भी मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को सूचना मिली थी, तो आबकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार साकची थाना अंतर्गत गोल चक्कर के पास स्थित रेस्टोरेंट एंड बार के मालिक अशोक भाटिया भी वहां पहुंचे. बताया गया कि एक इमारत में ऊपरी तल्ले पर रेस्टोरेंट एंड बार का संचालन होता है. जबकि नीचे तल में बुक स्टोर स्थित है. बुक स्टोर के पीछे शराब की गोदाम का निर्माण किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गोदाम से पाबंदी के बावजूद शराब की बिक्री की जा रही है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में आगलगी मामला, जांच के लिए विशेष टीम गठित, केमिकल जांच के लिए एकत्र किए गए नमूने
जांच करने पुलिस की टीम पहुंची तो वहां पर 25 पेटी शराब मौजूद मिले. इसके बाद आनन-फानन में रेस्टोरेंट का मालिक अशोक भाटिया भी वहां पहुंचा. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशी सरयू राय को मौके पर बुलाया और शराब को चेक करने का कारण पूछा. इस दौरान साकची थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. शराब की जप्ती पर राजनीति पारा भी चढ़ने लगा है.