जमशेदपुर: बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाके में प्रशासन अलर्ट हो गई है. झारखंड के पूर्वी जिले बंगाल के बॉर्डर इलाके में तीन इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाये गए हैं. एसएसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर मैनुअल जांच के साथ सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में 24 मार्च से तेजी से व्यापक रूप से जांच किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा
बंगाल चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला की पुलिस हाई अलर्ट पर है. बंगाल में 27 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग तीन जगहों पर इंटरस्टेट चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां 24 घंटे पुलिस तैनात है. जिला से बाहर या बाहर से जिला में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
तीन अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के बहरागोड़ा, जामशोल और कटीन तीन अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि अक्सर चुनाव के 72 घंटे पहले इलाके में मुवमेंट ज्यादा होने लगती है. जिसे देखते हुए 24 मार्च से जिले में बनाए गए सभी इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर जांच अभियान को तेज किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान शराब, पैसों और आर्म्स का ट्रांसफर ना हो सके.
दो पहिया वाहनों की जांच
पुलिस दो पहिया वाहनों की भी जांच कर रही है. जांच के दौरान कोई वाहन इन जिलों से बंगाल में प्रवेश करेगा तो वहां बनाये गए चेक पोस्ट पर पकड़ा जाएगा. सभी चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि मैनुअल जांच के अलावा सीसीटीवी से सभी आने जाने वाले वाहनों का रिकॉर्ड रहेगा और उनकी निगरानी भी की जाएगी.