जमशेदपुर: जिला में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. सूचना मिलने पर जगह-जगह छापेमारी हो रही है. ऐसे ही मामला जिले के जरका गांव से आया है, जहां भारी मात्रा में पुलिस ने महुआ भट्ठियों को नष्ट किया है.
बता दें कि गोबेरघुसी पंचायत के जरका गांव में सभी लोगों को चावल के बदले महुआ पिलाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से छापेमारी की गई.
इस छापेमारी के दौरान लाभुकों को चावल वापस कराया गया. साथ ही वीरेन सिंह और छोटूलाल सिंह की महुआ भट्ठी को ध्वस्त किया गया. वहीं, शराब विक्रेता और लोगों से चावल खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को रिम्स में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, दो रांची और एक सिमडेगा का रहनेवाला
इस दौरान प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी औऱ थाना प्रभारी पटमदा के संयुक्त कार्रवाई में अधिकारियों ने मौके पर लोगों को समझाया भी गया. लोगों से कहा गया कि महुआ न पिएं और इस तरह से गलत उपयोग न करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.