जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में पीएच और ग्रीन कार्ड के लिए 2,29,475 लोगों ने आवेदन दिया है. जिसमें 1,43,434 कार्ड की जांच हो चुकी है और बाकी कार्ड की जांच जारी है. इस दौरान 15,932 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 52,993 आवेदनों की जांच होनी है. आवेदनों की जांच 31 अक्टूबर तक होनी है.
ये भी पढ़े- जमशेदपुर शहर के बीचों-बीच एक स्थान पर 12 साल से लागू है धारा 144, जानिए कहां है वो जगह
इस संबंध जिले के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि ग्रीन कार्ड की जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि पीएच और ग्रीन राशन कार्ड जांच के बाद इसके लाभुकों को बाद 20 दिसंबर तक दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना में लाभ एक लाख चार हजार लोगों को ही मिलना है लेकिन आवेदन ज्यादा होने के बाद बाकी बचे आवेदनों पर धीरे-धीरे विचार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर लाभुक को एक रुपये की दर पांच किलो चावल दिया जाएगा.