जमशेदपुरः देश में कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. दुःख की घड़ी में औद्योगिक इकाइयों के अलावा देश की जनता राहत कोष में अपना सहयोग दे रही है. वहीं जमशेदपुर में एक पेंशनधारी 83 वर्षीय बुजुर्ग ने पीएम राहत कोष में 30 हजार राशि की मदद की है. बुजुर्ग ऋषि देव सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर वो और भी सहयोग करेंगे. पैसा जमा करने से अच्छा है देश के काम आये न कि विजयमाल्या और नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भागना पड़े.
ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वो बताते है कि अभी इतना ही राशि सहयोग दी आगे जरूरत पड़ी तो और देंगे. उनका पैसा देश का पैसा है और संकट की इस घड़ी में सबको प्रधानमंत्री को को सहयोग करने की जरूरत है.