जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों से पार्सल भेजने पर रोक लगा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक मैनेजर द्वारा यह सर्कुलर जारी किया गया है. सुरक्षा के लिए 12 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के किसी भी कोने से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल पर रोक लगाई गई है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग पर रोक लगाई गई है. रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक मैनेजर द्वारा यह सर्कुलर देश के सभी रेलवे जोन के सभी रेल मंडल को जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए 12 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के किसी भी कोने से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई जाए.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के चीफ पार्सल क्लर्क श्रवण कुमार ने बताया है कि जो सर्कुलर आया है उसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग नहीं की जा रही है. 15 अगस्त के बाद दिल्ली के लिए पार्सल बुक किया जाएगा.