जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित खरकई पुल के पास बने चेक पोस्ट पर रविवार की रात उस समय अफरा-तफरा मच गई, जब बोकारो नंबर की एक गाड़ी को सरायकेला से जमशेदपुर में प्रवेश करते समय चेकिंग के लिए रोका गया. स्कॉर्पियो में चालक के अलावे एक महिला दो बच्चे और एक युवक सवार थे. पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि वे लोग बोकारो के चास से जुगसलाई जा रहे हैं.
उनका कहना था कि उनके रिश्तेदार की मौत हो गयी है. इस कारण वे लोग वहां जा रहे हैं. बोकारो का नाम आते ही वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने तुरंत गाड़ी को साइड कर कंट्रोल रूम को सूचना दी. करीब एक घंटे के बाद वहां संर्विलास की टीम पहुंची, उनलोगों के जांचोउपरांत सभी को वापस जाने दिया.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
वहीं इस संबंध में वहां पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि पोस्ट में तैनात दंडाधिकारी की सूचना पर वे यहां आए हैं. उन्होंने सभी लोगों की टेंपरेचर जांच की और आने के कारण की जानकारी ली. उसके बाद उन्हें रवाना कर दिया गया.