जमशेदपुर: बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की प्रबल समर्थक है. पार्टी के संकल्प पत्र में राम रक्षा और राष्ट्रवाद तथा गरीब और किसानों के विषयों को प्रमुखता दिया है.
जारी संकल्प पत्र में कोई वर्ग विकास से अछूता ना रहे इसके लिए बीजेपी ने इसका बखूबी ख्याल रखा है. उक्त बातें जमशेदपुर के भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कही.
प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि चाहे किसानों की बात हो या व्यापारियों का विषय हो भाजपा ने महिलाओं युवाओं, किसान, सुरक्षा, व्यापार समेत सभी वर्गों के हितों के विषय को अपने संकल्प पत्र में समाहित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में आमजनों द्वारा प्राप्त सुझावों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है. आगामी वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे. इसलिए पार्टी संकल्प अर्थ में दर्ज 75 वादे पूरा करने की दिशा में काम करेगी.
जेबी तुबिद ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में जनगण की आकांक्षाओं को स्वर दिया है. मोदी सरकार ने बीते 5 वर्षों में जनता की मूलभूत जरूरतों को पूर्ण किया है. अब आम जनों की महत्वाकांक्षा पूरी करने को लेकर पार्टी प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र को अलग रखें तो देश की जनता पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ है. देश की जनता के लिए मोदी सबसे बड़े वादा है.