जमशेदपुर: जिले के सभी सरकारी कार्यलयों में बिना हेलमेट के दोपाहिया वाहन चालकों की इंट्री अब नहीं होगी. दोपाहिया वाहन से आने-जाने वाले सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों को बिना हेलमेट के सरकारी कार्यालयों के परिसर में प्रवेश करने से रोका भी जायेगा.
नो हेलमेट नो एंट्री
बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर दोपहिया वाहन चालकों को जुर्माना भरना पड़ेगा. इसे लेकर परिवहन विभाग के द्वारा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत कार्यालय परिसर में नो हेलमेट नो एंट्री के बोर्ड लगाए जाएंगे.
दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों तथा संलग्न कार्यालयों में आम लोगों को बिना हेलमेट के प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में चालक की मौत सिर में चोट लगने के कारण होती है.
सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य
वहीं, सरकारी कर्मियों एवं सरकारी कार्यालयों में आने जाने वाले वाहनों चालकों को सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य है, अगर बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को देखा जाएगा तो उनकी गाड़ी को भी सरकारी कार्यालय परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.