ETV Bharat / city

क्यों करें मतदान, जानिए युवा वोटरों का ज्ञान - जानिए युवा वोटरों का ज्ञान

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टी से लेकर आम लोगों ने भी तैयारी कर रखी है. चुनाव में एक वर्ग खास ध्यान आकृष्ट करता है वो है युवा वर्ग. युवा वर्ग पर हर राजनीतिक दल की नजर होता है. ऐसे में मतदान को लेकर युवा वोटरों की क्या है राय जानने की कोशिश की ईटीवी भारत ने.

झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:25 PM IST

जमशेदपुर: आजकल कोई भी चर्चा युवा से होकर ही आगे गुजरती है. चर्चा का महत्व तभी होता है जब उसमें युवाओं के लिए बात होती है. हर नेता की रैली में युवा और हर नेता की जुबान पर भी युवा शब्द ही होता है. झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल है. इसी महौल में ईटीवी भारत की टीम ने लौहनगरी के को-ऑपरेटिव कॉलेज में युवा से जाना कि आखिर मतदान क्यों जरूरी है?

मतदान पर युवा वोटरों की राय

130 करोड़ वाले इस देश की आबादी में 90 करोड़ लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है. शहरी क्षेत्र में आए दिन मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी तक होता है. कई लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि नेता लोगों की बात नहीं सुनते हैं. मतदान नहीं करने से किसी भी दूसरे जनप्रतिनिधि को चुना जा सकता था, लेकिन लोग वोट देने से बचते हैं. मतदान लोगों की हक के लिए और सरकार को चुनने के लिए भी जरूरी है. मतदान की प्रक्रिया से सही प्रतिनिधि को चुना जा सकता है.

सत्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत जनप्रतिनिधि से की जा सकती है. 5 सालों के लिए ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि को ढूंढना है. जो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के हित में काम करे. मतदान करने से पहले युवाओं में ऐसा भी संकल्प होना चाहिए कि पहले सैकड़ों लोगों को मतदान करवाएं उसके बाद स्वयं मतदान करें. सरकार और देश में हो रही समस्याओं के अनुरूप जनप्रतिनिधि का चुनाव जो युवाओं के भविष्य की समस्याओं की बात कर सके.

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को करेंगे नामांकन, सीएम समेत पार्टी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जनप्रतिनिधि और सरकार के अलावा कोई दूसरा युवाओं और छात्रों की समस्याओं पर सवाल नहीं उठाता. कोई ध्यान देने वाला भी नहीं होता है. इसलिए मतदान अति आवश्यक है. जिससे सरकार और उनके जनप्रतिनिधि का चुनाव स्वच्छ रूप में किया जा सकता है. मौलिक अधिकारों में शामिल मतदान का अधिकार है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना अति आवश्यक है.

जमशेदपुर: आजकल कोई भी चर्चा युवा से होकर ही आगे गुजरती है. चर्चा का महत्व तभी होता है जब उसमें युवाओं के लिए बात होती है. हर नेता की रैली में युवा और हर नेता की जुबान पर भी युवा शब्द ही होता है. झारखंड में इस समय विधानसभा चुनाव का माहौल है. इसी महौल में ईटीवी भारत की टीम ने लौहनगरी के को-ऑपरेटिव कॉलेज में युवा से जाना कि आखिर मतदान क्यों जरूरी है?

मतदान पर युवा वोटरों की राय

130 करोड़ वाले इस देश की आबादी में 90 करोड़ लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है. शहरी क्षेत्र में आए दिन मतदान का आंकड़ा 50 फीसदी तक होता है. कई लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि नेता लोगों की बात नहीं सुनते हैं. मतदान नहीं करने से किसी भी दूसरे जनप्रतिनिधि को चुना जा सकता था, लेकिन लोग वोट देने से बचते हैं. मतदान लोगों की हक के लिए और सरकार को चुनने के लिए भी जरूरी है. मतदान की प्रक्रिया से सही प्रतिनिधि को चुना जा सकता है.

सत्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत जनप्रतिनिधि से की जा सकती है. 5 सालों के लिए ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि को ढूंढना है. जो शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के हित में काम करे. मतदान करने से पहले युवाओं में ऐसा भी संकल्प होना चाहिए कि पहले सैकड़ों लोगों को मतदान करवाएं उसके बाद स्वयं मतदान करें. सरकार और देश में हो रही समस्याओं के अनुरूप जनप्रतिनिधि का चुनाव जो युवाओं के भविष्य की समस्याओं की बात कर सके.

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को करेंगे नामांकन, सीएम समेत पार्टी के दिग्गज रहेंगे मौजूद

सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जनप्रतिनिधि और सरकार के अलावा कोई दूसरा युवाओं और छात्रों की समस्याओं पर सवाल नहीं उठाता. कोई ध्यान देने वाला भी नहीं होता है. इसलिए मतदान अति आवश्यक है. जिससे सरकार और उनके जनप्रतिनिधि का चुनाव स्वच्छ रूप में किया जा सकता है. मौलिक अधिकारों में शामिल मतदान का अधिकार है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना अति आवश्यक है.

Intro:एंकर-- जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं से ईटीवी भारत की टीम ने लोकतंत्र के महापर्व में आखिर मतदान क्यों जरूरी है. इसके बारे में पूछा तो जानिए छात्रों ने क्या जवाब दिया.।पेश है ये रिपोर्ट।


Body:वीओ1-- आजकल कोई भी चर्चा युवा शब्द से होकर ही आगे गुजरती है. चर्चा का महत्व तभी होता है जब उसमें युवा का युवाओं के लिए बात होती है. भारत एक युवा का देश है जहाँ सड़कों पर आंदोलन करते युवा हर नेता की रैली में युवा और हर नेता की जुबान पर भी युवा शब्द ही होता है. ईटीवी भारत की टीम ने लौहनगरी के को-ऑपरेटिव कॉलेज में युवा से जाना कि आखिर मतदान क्यों जरूरी है. लोकतंत्र की सबसे मजबूत जड़ तभी होती है.जब जनता अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं. 130 करोड़ वाले देश की आबादी में 90 करोड़ लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है.शहरी क्षेत्र में आए दिन मतदान का आंकड़ा 50 फ़ीसदी तक होता है. कई लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि नेता लोगों की बात नहीं सुनते हैं.मतदान नहीं करने से किसी भी दूसरे जनप्रतिनिधि को चुना जा सकता था लेकिन लोग वोट देने से बचते हैं.और दूसरों के माथे इल्जाम मढ देते हैं. वोट देकर लोकतंत्र को और सुंदर बना सकते हैं. मतदान की आवश्यकता इससे होती है कि लोगों के चुनाव के द्वारा देश में बदलाव लाया जा सकता है.मतदान लोगों के हक के लिए एवं सरकार को चुनने के लिए भी जरूरी है. मतदान की प्रक्रिया से सही प्रतिनिधि को चुना जा सकता है.मतदान देने के साथ ही जनप्रतिनिधि का चुनाव और अपनी समस्याओं के अनुरूप उससे बातचीत संभव हो सकता है .
बाइट--शिवम कुमार(बीएड० क्षात्र)
बाइट-- अभिषेक
वीओ2--सत्ता और प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत जनप्रतिनिधि से की जा सकती है. 5 सालों के लिए ऐसे नेता और जनप्रतिनिधि को ढूंढना है. जो शिक्षा के क्षेत्र क्षात्रों के हित में काम करें.मतदान करने से पहले युवाओं में ऐसा भी संकल्प होना चाहिए पहले सैकड़ों लोगों को मतदान करवाएं उसके बाद स्वयं मतदान करें सरकार और देश में हो रही समस्याओं के अनुरूप जन प्रतिनिधि का चुनाव जो युवाओं के भविष्य क्षेत्र की समस्याओं की बात कर सके ऐसे भी जनप्रतिनिधि हैं जो भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं. ऐसे लोग हैं जो जनता की सेवा करते हैं. सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है. लेकिन युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर ध्यान नहीं दिया जाता है.जनप्रतिनिधि और सरकार के अलावा कोई दूसरा युवाओं और छात्रों की समस्याओं पर सवाल नहीं उठाता.कोई ध्यान देने वाला भी नहीं होता है.इसलिए मतदान अति आवश्यक है.जिससे सरकार और उनके जनप्रतिनिधि का चुनाव स्वच्छ रूप में किया जा सकता है.
बाइट--दिप कुमार
बाइट--रोहन अवस्थी
वीओ3--मौलिक अधिकारों में शामिल मतदान का अधिकार है लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देना अति आवश्यक है वोट का अधिकार प्राप्त है उसको सही उपयोग कर कर्मठ और भावी नेतृत्व वाले दल को चयन कर एक अच्छा मार्ग जो राष्ट्र और देश को सेवा करने के लिए सर्वोपरि हो. सरकार से सवाल और जवाब करने से पहले सबसे पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हमने उनको चुन कर लाया है. तो हम सवाल कर सकते हैं कि हम आप को वोट देकर लाए हैं ना कि आप यहां के कोई राजा है जो लोगों पर हुकुम जमा सकें और हम उनके आधार पर चलेंगे यह हमारा हक है और हमने आपको अपने मत के आधार पर बैठाया है. इसलिए लोगों की उद्धार के लिए कुछ अच्छे काम करने के लिए मतदान जरूरी है.
बाइट--उषा राय(क्षात्रा)
बाइट--खुशी कुमारी(क्षात्रा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.