जमशेदपुर/बहरागोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 स्थित जाड़पाड़ में बाइक सवार रफ्तार की भेंट चढ़ गया. ट्रक की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर मौत हो गई.
ट्रक ने मारा धक्का
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लबपुर का अद्धेंदु मंडल जमशेदपुर में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता था. शाम को काम से घर वापस लौट रहा था. इस दौरान एनएच- 18 पर जाड़ापाड़ के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया.
ये भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ा घर से भागकर पहुंचा थाना, कहा- हमारी शादी करवा दो, घरवाले नहीं मान रहे
पुलिस कर रही जांच
इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पाकर स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर उसे बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.