जमशेदपुरः शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. पुरुलिया से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पूर्वी सिंहभूम में 26 हो गई है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः अधिकारियों ने किया क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण, सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उक्त व्यक्ति साकची स्थित एक फ्लैट में काफी दिनों से रुका था. जिसकी पहचान एक अधेड़ व्यक्ति के रूप में हुई है. कोरोना संक्रमित की पहचान होने के बाद टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि उक्त व्यक्ति पुरुलिया से इलाज कराने के लिए जमशेदपुर आया था. 19 मई से लेकर 25 मई तक काशीडीह और सीतारामडेरा में परिजनों के घर आया था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस सभी जगहों की पहचान कर रही है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो चुकी है.