जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र से आपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान दूसरा अपराधी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत, शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
हथियार बरामद
बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा स्टैंड के पास दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अपराधी राजाराम को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस को देख राजाराम महतो का दूसरा साथी सोनू एंथोनी भागने में सफल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने जानकारी दिया है कि फरार सोनू एंथोनी दो दिन पूर्व कीताडीह में मीट दुकान से रंगदारी मांगा था और हवाई फायरिंग की थी.