ETV Bharat / city

मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे की कार ने कई को रौंदा, 1 बच्चे की मौत, 12 बाराती घायल

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बता दें कि दूल्हे की कार ने बारातियों को रौंद दिया. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 12 बाराती घायल हो गए. 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्षतिग्रस्त कार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:12 PM IST

जमशेदपुर: कदमा थाना से सटे जीटी हॉस्टल के गेट के पास एक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना में जहां 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 5 बारातियों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

एक बच्चे की मौत
बता दें कि कदमा गणेश पूजा मैदान से केएफ-1 फ्लैट बारात जा रही थी. वहीं कदमा इनर सर्किल रोड नंबर 27बीएच एरिया गणेश पूजा मैदान के पास रहने वाले वसीम फारुख नाम के शख्स की शादी थी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में गंगा में कूदा अपराधी, पुलिस ने बंदूक तान कहा- बाहर आजा वरना मार देंगे गोली

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कार में वसीम फारुक की बारात बैंड बाजे के साथ केएफ-1 फ्लैट क्लब हाउस जाने के लिए निकली. वहीं बारात कदमा थाने से सटे हुए जीटी हॉस्टल के गेट के पास पहुंची ही थी कि कार अनियंत्रित हो गई और नाच रहे बारातियों को रौंदती हुई चारदीवारी से जा टकराई. इस घटना में एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 12 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जमशेदपुर: कदमा थाना से सटे जीटी हॉस्टल के गेट के पास एक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना में जहां 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 5 बारातियों का इलाज टीएमएच में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

एक बच्चे की मौत
बता दें कि कदमा गणेश पूजा मैदान से केएफ-1 फ्लैट बारात जा रही थी. वहीं कदमा इनर सर्किल रोड नंबर 27बीएच एरिया गणेश पूजा मैदान के पास रहने वाले वसीम फारुख नाम के शख्स की शादी थी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में गंगा में कूदा अपराधी, पुलिस ने बंदूक तान कहा- बाहर आजा वरना मार देंगे गोली

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कार में वसीम फारुक की बारात बैंड बाजे के साथ केएफ-1 फ्लैट क्लब हाउस जाने के लिए निकली. वहीं बारात कदमा थाने से सटे हुए जीटी हॉस्टल के गेट के पास पहुंची ही थी कि कार अनियंत्रित हो गई और नाच रहे बारातियों को रौंदती हुई चारदीवारी से जा टकराई. इस घटना में एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 12 से ज्यादा बाराती घायल हो गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:एंकर-- कदमा थाना से सटे जीटी हॉस्टल के गेट के पास बीते बुधवार की रात लगभग 12:00 बजे एक हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गई रात के सन्नाटे में चीख-पुकार से पूरा वातावरण गूँजने लगा इस घटना में जहां 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई वहीं 1 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए गंभीर रूप से घायल हुए 5 बारातियों का इलाज टीएमएच में चल रहा है जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक नई ऑडी कार को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.


Body:वीओ1-- कदमा गणेश पूजा मैदान से केएफ एक फ्लैट जा रही थी बारात कदमा इनर सर्किल रोड नंबर 27बीएच एरिया गणेश गणेश पूजा मैदान के पास रहने वाले वसीम फारुख की शादी थी पूरा घर खुशियों से भरा हुआ था शादी समारोह में शामिल होने के लिए सारे मेहमान आ चुके थे घर की महिलाओं और बच्चों में शादी को लेकर खासा उत्साह था बीते बुधवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे नई ऑडी कार में वसीम फारूक की बारात करामत बैंड बाजे के साथ केएफ०1 फ्लैट क्लब हाउस जाने के लिए निकली शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमान और रिश्तेदार दूल्हे की कार के आगे बैंड बाजे की धुन पर थिरक रहे थे लगभग 12:00 बजे बारात कदमा थाने से सटे हुए जीटी हॉस्टल के गेट के पास पहुंची उसी वक्त ऑडी कार अनियंत्रित हो गई और नाच रहे बारातियों को रौंदती हुई चारदीवारी से जा टकराई जिससे चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना में एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 1 दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई।
बाइट--विनय कुमार(कदमा थाना प्रभारी)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.