जमशेदपुरः झारखंड के अलग-अलग जिला के रहने वाले स्थानीय कलाकारों ने कलाकारों की सुरक्षा के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड का गठन किया है. इसके तहत एसोसिएशन राज्य के अलग-अलग जिला के अलग-अलग भाषा के फिल्मों, थियेटर, शॉर्ट फिल्म या एड फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को अपने साथ जोड़ेगी और सभी कलाकारों का स्वास्थ्य बीमा कराएगी.
ये भी पढ़ें-मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को मिलेगा भत्ता, सीएम ने कहा- सभी को हुनरमंद बनाएगी सरकार
जानकारी देते हुए जमशेदपुर रंगमंच के पुराने आर्टिस्ट गौतम शंकर ने बताया कि कई ऐसे कलाकार हैं, जो इलाज के अभाव में हमारे बीच नहीं रहे. जिसे देखते हुए एसोसिएशन अब सभी कलाकारों को एक मंच पर लाकर तालमेल बैठाकर काम करेगी. सभी कलाकारों का ग्रुप स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेश से फिल्म निर्माता आकर यहां शूटिंग करते हैं और स्थानीय कलाकारों को छोटा रोल भी देते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि काम पूरा होने के बाद झारखंड के स्थानीय कलाकारों को उनका पूरा हक नहीं मिलता है. अब एसोसिएशन ऐसे मामलों में कलाकारों को उनका पूरा हक दिलाने का काम करेगी. समय-समय पर बेहतर अभिनय के लिए पुराने कलाकारों की ओर से नए कलाकारों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा एसोसिएशन नए उभरते कलाकारों को नया मंच दिलाने का काम करेगी.