जमशेदपुर: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड राज्य के लिए बिहारियों और मारवाड़ी वर्ग पर टिप्पणी दिया है. जिसका चौतरफा विरोध किया जा रहा है.
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने वित्त मंत्री के इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजा है और यह मांग की है कि उनके सरकार के वित्त मंत्री ने जो बयान दिया है वह राज्य के विकास में बाधक होगा. इसके साथ ही किसी भी समाज के प्रति इस तरह की टिप्पणी एक जनप्रतिनिधि के लिए स्वच्छ राजनीति नहीं है.
ये भी पढ़े- कृषि कानून के विरोध में गोड्डा से देवघर के लिए निकली कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, केंद्र पर जमकर बरसे प्रदीप
मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय मुनका ने कहा है कि देश में या राज्य में कभी भी आपदा और विपत्ति आने पर मारवाड़ी समाज निस्वार्थ भाव से सेवा करता है. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है. ऐसे में वित्त मंत्री के दिए गए बयान से बिहारी और मारवाड़ी समाज पूरी तरह से आहत है. उन्होंने इस संदर्भ में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को भी पत्र भेजा है. विजय मुनका ने पत्र के जरिए यह मांग किया है कि झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को अपने दिए गए बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.