ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सवः जमशेदपुर में NSG की कार रैली का गर्मजोशी से स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत एनएसजी कमांडो को कार रैली आयोजित की गई है. इस रैली का जमशेदपुर में बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया गया.

nsg car rally in jamshedpur
जमशेदपुर में एनएसजी की कार रैली
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 11:40 AM IST

जमशेदपुरः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुदर्शन भारत परिक्रमा पर निकली एनएसजी ब्लैक कमांडो की कार रैली कोलकाता के लिए रवाना हो गई. बिष्टूपुर के पोस्टल पार्क के पास स्थित टाटा स्टील के मुख्य गेट से रैली को रवाना किया गया. टाटा स्टील के काॅर्पोरेट (वी पी) चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः NSG कमांडो की ब्लैक कैट कार रैली पहुंची जमशेदपुर, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रैली रवानगी को लेकर एक छोटा सा कार्यक्रम मुख्य गेट के पास रखा गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए टाटा स्टील के काॅर्पोरेट सर्विसेस के वी पी चाणक्य चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर के लिए यह बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है कि एनएसजी के ब्लैक कमांडो की रैली जमशेदपुर होकर गुजर रही है. उन्होंने कहा कि यह रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली से निकली थी. जिसको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंडा दिखाकर रवाना किया था. यह रैली 12 शहरों को होते हुए तीस दिनों की यात्रा के बाद फिर दिल्ली में समाप्त हो जाएगी. इस दौरान इन लोगो के द्वारा 7500 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि जमशेदपुर जैसे छोटा सा शहर भी इस रैली का गवाह बन गया है. यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है. इनके द्वारा यह रोमांचक यात्रा देश की अखंडता और एकता के लिए की गई है. रैली के क्रम में जमशेदपुर मे एक रात के विश्राम के दौरान एनएसजी कंमाडो ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस मे जाकर टाटा स्टील के इतिहास को जाना. मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम एनएसजी (ब्लैक कंमाडो) की कार रैली जमशेदपुर पहुंची थी. 10 अधिकारी सहित 49 कंमाडो की टीम इस रैली में शामिल है. वहीं रैली के जाते वक्त भी लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगो ने ताली बजाकर रैली को विदाई दी.

जमशेदपुरः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुदर्शन भारत परिक्रमा पर निकली एनएसजी ब्लैक कमांडो की कार रैली कोलकाता के लिए रवाना हो गई. बिष्टूपुर के पोस्टल पार्क के पास स्थित टाटा स्टील के मुख्य गेट से रैली को रवाना किया गया. टाटा स्टील के काॅर्पोरेट (वी पी) चाणक्य चौधरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः NSG कमांडो की ब्लैक कैट कार रैली पहुंची जमशेदपुर, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रैली रवानगी को लेकर एक छोटा सा कार्यक्रम मुख्य गेट के पास रखा गया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए टाटा स्टील के काॅर्पोरेट सर्विसेस के वी पी चाणक्य चौधरी ने कहा कि जमशेदपुर के लिए यह बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है कि एनएसजी के ब्लैक कमांडो की रैली जमशेदपुर होकर गुजर रही है. उन्होंने कहा कि यह रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली से निकली थी. जिसको केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंडा दिखाकर रवाना किया था. यह रैली 12 शहरों को होते हुए तीस दिनों की यात्रा के बाद फिर दिल्ली में समाप्त हो जाएगी. इस दौरान इन लोगो के द्वारा 7500 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि जमशेदपुर जैसे छोटा सा शहर भी इस रैली का गवाह बन गया है. यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है. इनके द्वारा यह रोमांचक यात्रा देश की अखंडता और एकता के लिए की गई है. रैली के क्रम में जमशेदपुर मे एक रात के विश्राम के दौरान एनएसजी कंमाडो ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस मे जाकर टाटा स्टील के इतिहास को जाना. मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम एनएसजी (ब्लैक कंमाडो) की कार रैली जमशेदपुर पहुंची थी. 10 अधिकारी सहित 49 कंमाडो की टीम इस रैली में शामिल है. वहीं रैली के जाते वक्त भी लोगों में काफी उत्साह दिखा. लोगो ने ताली बजाकर रैली को विदाई दी.

Last Updated : Oct 10, 2021, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.