जमशेदपुर: राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद शहर के होटलों की ओर से भोग बेचे जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर जमशेदपुर के हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद जिला प्रशासन ने शहर के पांच होटलों को नोटिस जारी किया है. इससे पहले हिंदू पीठ ने इस मामले को लेकर बिष्टूपूर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें-SC-ST और OBC के आरक्षण में होगी बढ़ोतरी, लड़कियों की तस्करी में शामिल बीजेपी नेता: हेमंत सोरेन
इस मामले में एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) नंद किशोर लाल ने बताया कि जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में दुर्गा पूजा के नाम पर भोग बनाया जा रहा है. इस मामले को जमशेदपुर जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लिया था. उनका कहना है कि इस तरह का कोई काम करता है तो वह जनभावना से खेलना है. उसी को लेकर जिला प्रशासन ने पांच होटलों (होटल नटराज, होटल सोनेट,राधे टिफीन और मानगो और बिष्टूपूर के एक होटल) को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इनमें एक होटल का जबाब मिल गया है, बाकी के जवाब अभी आने हैं. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई जवाब मिलने के बाद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उसपर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. जानकारी के अनुसार इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई की है.