जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित टिनप्ले वर्कर्स यूनियन कार्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुक्त मोर्चा ने आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी संयुक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई गई है. संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसके तहत 23, 24 और 25 नवंबर को अलग-अलग माध्यम से जनता और मजदूरों के बीच जाकर मजदूरों के हित के लिए किए जाने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए पहल की जाएगी.
ये भी पढ़े- झारखंड दलित मजदूर यूनियन लड़ेगी अपने हक की लड़ाई, 25 नवंबर से शुरू होगा आंदोलन
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि मजदूरों के हित के लिए 26 नवंबर को ट्रेड यूनियन और स्वतंत्र फेडरेशन के संयुत नेतृत्व में देशव्यापी हड़ताल किया जा रहा है. कई प्रमुख मांगें हैं. जिसे लेकर हड़ताल किया जा रहा है.
प्रमुख मांगें
- सरकार मजदूर विरोधी चार श्रम कानून और किसान विरोधी बिल को वापस लें
- मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में साल में मजदूरों को 200 दिन का काम और शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत करें.
- सरकारी विभागों में आउटसोर्स करना बंद करें.
- राष्ट्रीय इकाई का निजीकरण करना बंद करें.
- समान काम समान वेतन की प्रथा लागू करें.