जमशेदपुर: टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस की ओर से पांचवीं बार मुशायरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर के घातकीडीह स्थित सामुदायिक भवन के मैदान में आयोजित किया गया था. मुशायरा के शानदार महफिल में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई शायर पहुंचे थे.
कई मद्दों पर शायरी
बता दें कि मुशायरा का संचालन शायर अर्बन शरीफ ने किया. वहीं मुशायरा की शुरुआत जमशेदपुर के शायर असलम बद्र ने की. इस महफिल में देश के ताजा हालात से लेकर शाहीन बाग और एनआरसी पर शायरी पेश की गईं. साथ ही वेलेंटाइन सहित मोदी-योगी पर चुटकी ली गई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग
गजल पेश किए गए
मुशायरे में कई शायरों ने देश में अमन-चैन से लेकर हिंदू-मुस्लिम के रिश्तों को फिर से कायम करने की दुहाई देते हुए हमारा प्यारा हिंदुस्तान फिर से वापस लाने के गजल पेश किए.