ETV Bharat / city

मुशायरा 2020 का आयोजन, देश के जाने माने शायरों का दिखा जलवा - मुशायरे में शायरी

जमशेदपुर में पांचवीं बार मुशायरा का आयोजन किया गया. बता दें कि मुशायरा का संचालन शायर अर्बन शरीफ ने किया. वहीं मुशायरा की शुरुआत जमशेदपुर के शायर असलम बद्र ने की.

Mushaira 2020 organized, Mushaira organized in Jamshedpur, poetry in Mushaira, मुशायरा 2020 का आयोजन, जमशेदपुर मुशायरा का आयोजन, मुशायरे में शायरी
मुशायरा का आयोजन
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:30 AM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस की ओर से पांचवीं बार मुशायरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर के घातकीडीह स्थित सामुदायिक भवन के मैदान में आयोजित किया गया था. मुशायरा के शानदार महफिल में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई शायर पहुंचे थे.

देखें पूरी खबर

कई मद्दों पर शायरी

बता दें कि मुशायरा का संचालन शायर अर्बन शरीफ ने किया. वहीं मुशायरा की शुरुआत जमशेदपुर के शायर असलम बद्र ने की. इस महफिल में देश के ताजा हालात से लेकर शाहीन बाग और एनआरसी पर शायरी पेश की गईं. साथ ही वेलेंटाइन सहित मोदी-योगी पर चुटकी ली गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग

गजल पेश किए गए

मुशायरे में कई शायरों ने देश में अमन-चैन से लेकर हिंदू-मुस्लिम के रिश्तों को फिर से कायम करने की दुहाई देते हुए हमारा प्यारा हिंदुस्तान फिर से वापस लाने के गजल पेश किए.

जमशेदपुर: टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस की ओर से पांचवीं बार मुशायरा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर के घातकीडीह स्थित सामुदायिक भवन के मैदान में आयोजित किया गया था. मुशायरा के शानदार महफिल में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई शायर पहुंचे थे.

देखें पूरी खबर

कई मद्दों पर शायरी

बता दें कि मुशायरा का संचालन शायर अर्बन शरीफ ने किया. वहीं मुशायरा की शुरुआत जमशेदपुर के शायर असलम बद्र ने की. इस महफिल में देश के ताजा हालात से लेकर शाहीन बाग और एनआरसी पर शायरी पेश की गईं. साथ ही वेलेंटाइन सहित मोदी-योगी पर चुटकी ली गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग

गजल पेश किए गए

मुशायरे में कई शायरों ने देश में अमन-चैन से लेकर हिंदू-मुस्लिम के रिश्तों को फिर से कायम करने की दुहाई देते हुए हमारा प्यारा हिंदुस्तान फिर से वापस लाने के गजल पेश किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.