जमशेदपुर: बहुत सारे कार्टून कैरेक्टर को अपनी आवाज देने वाले सौरभ चक्रवर्ती एक कार्यक्रम में शामिल होने लौहनगरी पहुंचे. सौरव चक्रवर्ती कार्टून में 280 से ज्यादा अलग-अलग आवाज निकाल कर बेस्ट एनिमेशन आवाज का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं. वहीं उन्होंने अपने अनुभव को मीडिया के समक्ष रखते हुए बताया कि आज कार्टून बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी इंटरटेनमेंट का जरिया बन गया है.
सौरभ चक्रवर्ती ने बताया है कि आज कार्टून चैनल्स की बच्चों के बीच काफी डिमांड है, लेकिन हिंसात्मक कार्टून से बच्चों में एक अलग प्रभाव पड़ता है, जिससे वह तनाव में आ जाते हैं. उन्होंने बताया है कि वो देसी कार्टून के जरिए बच्चों को हंसाने के साथ उन्हें सामाजिक सीख देने की कोशिश करते हैं.
ये भी देखें- मंत्री सरयू राय ने जिले में विकास कार्यो का लिया जायजा, DC के साथ की बैठक
उनका कहना है कि कार्टून में बच्चों को सिखाने और सीखने की बहुत सी चीजें हैं. बच्चों के परिजनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा कैसा कार्टून देख रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ संभव है, बस इंसान में इच्छा शक्ति होनी चाहिए. उन्होंने बताया है कि लोट पोट पर आधारित कार्टून आज ज्यादा पॉपुलर है. बच्चों को हिंसात्मक कार्टून से दूर रहने की भी सलाह दी.