जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमितों को रखने की व्यवथा को दुरुस्त किया जा रहा है. नए संक्रमितों में बदन दर्द के लक्षण ज्यादा पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ककरिया खरीद केंद्र पर लटका ताला, चार दिन से धान बेचने का इंतजार कर रहे किसान
कोरोना जांच की गति तेज
कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. पिछले साल दिसंबर 2020 में संक्रमण के आंकड़े में कमी आने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पिछले 3 दिनों में 125 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि जिले में कोरोना जांच की गति बढ़ाई गई है.
संक्रमितों में पाए जा रहे हैं नए लक्षण
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके लाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण अधिक फैल रहा है. शहर में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. लोगों को कोविड-19 के गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की जा रही है. संक्रमण न फैले इसके लिए सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. शहर में कोरोना के कुल एक्टिव केस 258 हो गए हैं. जबकि अब तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है.