जमशेदपुर: शादी का झांसा देकर 13 साल से यौन शोषण कर रहे गोलमुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमित कालिंदी को महिला थाना से जेल भेज दिया गया. पीड़ित ने बताया कि 2007 से आरोपी शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने दोस्तों के घर ले जाया करता था.
13 साल से दे रहा था झांसा
बता दें कि बुधवार की सुबह सुमित को पीड़ित के परिजनों ने घर पर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित के बयान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. शादी के लिए कहने पर उसने इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की BJP विधायक ने की सराहना, कहा- अब नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर
भेजा गया जेल
पीड़ित ने महिला थाना में लिखित शिकायत में बताया है कि शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी गुस्सा होने लगता था. घर में परिवार के सदस्य की गैरमौजूदगी में वह जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.