जमशेदपुरः लौहनगरी के एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. ईसीजी कराने आई एक 18 वर्षीय युवती ने ओटी असिस्टेंट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
आरोपों से किया इनकार
एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. सोनारी बी ब्लॉक निवासी 18 वर्षीय युवती सोमवार की दोपहर ईसीजी जांच कराने आई थी. युवती का आरोप है कि उसके साथ ओटी असिस्टेंट कुंदन कुमार नाम के कर्मचारी ने ईसीजी के बहाने कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो टेक्नीशियन वहां से भागकर ऑपरेशन थिएटर में ही छिप गया. इसके बाद युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. फिर युवती के पिता ने आरोपी को ऑपरेशन थिएटर में जाकर पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, ओटी टेक्नीशियन कुंदन कुमार ने आरोपों से इनकार किया है. पुलिस आरोपी को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक कुंदन कुमार ओटी असिस्टेंट है, लेकिन सोमवार की दोपहर बी शिफ्ट में कोई इसीजी टेक्नीशियन न होने के कारण के बिना किसी अनुमति के उसने युवती का ईसीजी जांच करने गया था, जबकि ए शिफ्ट में एक महिला और एक पुरुष ईसीजी टेक्निशियन मौजूद थे. उसने ईसीजी जांच के दौरान पीड़ित युवती की बहन को भी वहां से भगा दिया था.