ETV Bharat / city

जमशेदपुर में विधायक रामदास सोरेन ने की बैठक, प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव नहीं करने के दिए निर्देश

पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत जेसी हाई स्कूल घाटशिला परिसर में विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में राज्य और बाहर के राज्यों से आने वाले मजदूरों में कोविड-19 के संभावित प्रसार को देखते­­ हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए एक बैठक की गई. इस बैठक में विधायक ने कई सुझाव और दिशा-निर्देश दिए.

MLA Ramdas Soren holds a meeting in Jamshedpur
जमशेदपुर में विधायक रामदास सोरेन ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 15, 2020, 7:17 PM IST

जमशेदपुर: कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी लोग अपने-अपने घर पहुंचने के लिए व्याकुल हैं. इस बाबत विधायक द्वारा इस संदर्भ में संयम के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को सतर्कता बरतने की बात कही गई. उन्हें बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक लोग बाहर फंसे हुए हैं. जिसे सरकार द्वारा अपने खर्च पर रेल या बस द्वारा अपने प्रवास पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से और प्रवासियों से अपील है कि वह लौटने के क्रम में सामाजिक दूरी बनाए रखें.

विधायक ने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की. सभी प्रवासियों के साथ सहानुभूति से पेश आए. सभी जनप्रतिनिधियों से यह अपील की गई. विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह संदेश संप्रेषित किया कि सभी राज्य के बाहर से आए व्यक्तियों की जांच होनी है. उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जाना है. इस दौरान उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. खानपान, दवाइयां, सोने के लिए गद्दा, पंखा, शौचालय, पानी की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि लोगों से सहयोग की आवश्यकता है कि वे प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव नहीं करें. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 30 मई तक सभी पंचायतों के मुखिया के माध्यम से बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के रोजगार सृजन करने के लिए पंजीकरण करवाकर सूची जमा करने की बात कही गई. इस सूची में उन मजदूरों की योग्यता का भी वर्णन किया जाना है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी विधायक के सभी सुझावों का अनुपालन करने की बात कही.

जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों जैसे क्वॉरेंटाइन सेंटर को दीदी किचन योजना से जोड़ना, आदि पर अग्रेत्तर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अंचलाधिकारी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि वह एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने के नाते विधायक के मार्गदर्शन के हिसाब से स्थिति में सुधार की अपेक्षा करते हैं. साथ ही माइग्रेंट के प्रति सहानुभूति रखें.

जमशेदपुर: कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण और लॉकडाउन के तीसरे चरण में सभी लोग अपने-अपने घर पहुंचने के लिए व्याकुल हैं. इस बाबत विधायक द्वारा इस संदर्भ में संयम के साथ-साथ प्रवासी मजदूरों को सतर्कता बरतने की बात कही गई. उन्हें बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक लोग बाहर फंसे हुए हैं. जिसे सरकार द्वारा अपने खर्च पर रेल या बस द्वारा अपने प्रवास पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से और प्रवासियों से अपील है कि वह लौटने के क्रम में सामाजिक दूरी बनाए रखें.

विधायक ने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की. सभी प्रवासियों के साथ सहानुभूति से पेश आए. सभी जनप्रतिनिधियों से यह अपील की गई. विधायक ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह संदेश संप्रेषित किया कि सभी राज्य के बाहर से आए व्यक्तियों की जांच होनी है. उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जाना है. इस दौरान उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. खानपान, दवाइयां, सोने के लिए गद्दा, पंखा, शौचालय, पानी की व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जाए.

उन्होंने कहा कि लोगों से सहयोग की आवश्यकता है कि वे प्रवासी मजदूरों के साथ भेदभाव नहीं करें. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 30 मई तक सभी पंचायतों के मुखिया के माध्यम से बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के रोजगार सृजन करने के लिए पंजीकरण करवाकर सूची जमा करने की बात कही गई. इस सूची में उन मजदूरों की योग्यता का भी वर्णन किया जाना है. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी विधायक के सभी सुझावों का अनुपालन करने की बात कही.

जनप्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण प्रस्तावों जैसे क्वॉरेंटाइन सेंटर को दीदी किचन योजना से जोड़ना, आदि पर अग्रेत्तर कार्रवाई का आश्वासन दिया. अंचलाधिकारी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि वह एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक होने के नाते विधायक के मार्गदर्शन के हिसाब से स्थिति में सुधार की अपेक्षा करते हैं. साथ ही माइग्रेंट के प्रति सहानुभूति रखें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.