जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र के आशियाना में रहने वाले एक अधेड़ ने 13 साल की एक नाबालिग के साथ 2 महीने से दुष्कर्म करता आ रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हुई. परिजनों के पूछने पर उसने पूरी आप बीती बताई. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग के परिजनों ने मानगो थाना में शिकायत की. पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी करा लिया है. पुलिस आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी
तीन माह से नाबालिग को तनख्वाह भी नहीं मिली
नाबालिग ने बताया कि वह आरोपी के घर में पिछले एक साल से नौकरानी का काम कर रही थी. यह सिलसिला दो महीने पहले शुरू हुआ था, जब आरोपी ने उसे पहली बार शिकार बनाया. पीड़ित ने बताया कि घटना वाले दिन वह उसके कमरे में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी की पत्नी और बहू रांची में रहते हैं. कभी-कभार ही जमशेदपुर आते हैं. पिछले तीन माह से नाबालिग को तनख्वाह भी नहीं मिली है.
गर्भवती होने के बाद हुई घटना की जानकारी
नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी बेटी के पेट में दर्द होने के बाद उसकी जांच कराई गई. जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई. बेटी से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी.