जमशेदपुर: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी में सभी नेता-मंत्री जुट गए हैं. इसी क्रम में मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने साकची स्थित क्रिस्टल भवन में अपने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यालय की शुरुआत के साथ मंत्री ने चुनावी शंखनाद किया.
क्या कहा मंत्री सरयू राय ने
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा कमेटी ने निर्देश दिया है कि चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाए. इसी के मद्देनजर जनसंपर्क कार्यालय खोला गया है. झारखंड में आगामी विधानसभा में 65 प्लस का जो लक्ष्य रखा गया है, उसके लिए हमारे सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत 17 सितंबर तक जनता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम किया जाएगा. वहीं उसके बाद से कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार के कामों की लोगों को जानकारी देंगे. इसके साथ ही 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में जनसंघ से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा आरजेडी, 10 से12 सीटों पर जीत का दावा
क्या कहा जिलाध्यक्ष ने
इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि 65 प्लस सीट पर जीत हासिल करने कि लिए अभियान की शुरुआत कर दी गई है. हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने इस लक्ष्य को जरूर प्राप्त कर लेंगे. कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.