जमशेदपुर: झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालकर अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित पार्वती घाट के पास स्लम बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों के बीच कुछ पल बिताया. इस दौरान उन्हें पढ़ने के लिए स्कूल जाने का पाठ पढ़ाया और कहा कि पढ़ने से सब कुछ मिलता है.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट के पास बस्ती में शनिवार को मंत्री सरयू राय पहुंचे और बच्चों के संग कुछ पल बिताए. इस दौरान मंत्री सरयू राय ने बच्चों से बातचीत कर उनकी भावनाओं को जाना और बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित किया. उनके बीच स्कूल यूनिफार्म, बैग और पेंसिल बांटे. प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चों को मंत्री जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिसे देख बस्ती के बाकी बच्चों के मन में भी विद्यालय जाने की ललक जगी.
ये भी पढ़ें- रांची के बैंककर्मी की दो दिनों से नहीं हो रही थी मां-बहन से बात, घर पहुंचा तो मिली दोनों की लाश
बता दें कि इस बस्ती के बच्चों का नामांकन बिष्टुपुर राम मंदिर विद्यालय में कराया गया है. मंत्री सरयू राय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो भी लगातार एक महीने तक विद्यालय जाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए. बहरहाल राजनीति के साथ स्लम बस्ती के बच्चों के बीच जाकर सरयू राय ने बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है.