जमशेदपुर: लोकसभा में 12 तारीख को होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो की पक्ष में झारखंड सरकार की मंत्री नीरा यादव ने पद यात्रा की. उन्होंने प्रचार कर जनता से वोट की अपील की है. पोटका विधानसभा के ग्रामीण इलाके में नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीरा यादव ने गली गली घूमकर एनडीए के पक्ष में वोट मांगा.
'चार सौ से ज्यादा सीट पर एनडीए की जीत होगी'
प्रचार के दौरान मंत्री नीरा यादव मंदिर में नारियल फोड़ पूजा अर्चना कर भगवान से जीत की कामना की. मंत्री नीरा यादव ने कहा कि मंदिर में पूजा करना शुभ संकेत है. झारखंड में 14 सीट पर जीत सुनिश्चित है. आज एनडीए की लहर है और चार सौ से ज्यादा सीट पर एनडीए की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें- 12 मई को तीसरे चरण के चुनाव के लिए तैयारी पूरी, 66.85 लाख वोटर्स डालेंगे वोट
पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए
वहीं, पद यात्रा कर प्रचार में पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जनता एनडीए के पक्ष में है. कई लोग सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो एनडीए के लिए काम कर रहे हैं.