जमशेदपुर: झारखंड सरकार की तरफ से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जिला भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों की लोयोला स्कूल में मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 14 मई को बस से रांची भेजा जाएगा जिसके बाद आगे का सफर वे ट्रेन से करेंगे.
इसे लेकर लोयोला स्कूल में सामाजिक दूरी के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. रांची जानेवाले सभी बसों को सेनेटाइज करने के बाद ही श्रमिकों को उसमें बैठाया जाएगा. बसों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस जवान की देखरेख में सभी को रांची पहुंचाया जाना है. टाटानगर स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से शहर के दो व्यक्ति टाटानगर स्टेशन पहुंचे जिनका मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. दोनों व्यक्तियों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: पीएम हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर ने जिला प्रशासन को सौंपा लगभग 2 लाख रुपये का चेक
वहीं, 61 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उसी ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया. इसके साथ ही बेंगलुरू और कोयंबटूर से बोकारो और बेंगलुरु से हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आनेवाले यात्रियों को बस से जमशेदपुर लाया जा रहा है. कुछ बसें जमशेदपुर पहुंच चुकी हैं, जिनके यात्रियों का लोयोला स्कूल में स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया गया है और सभी को क्वॉरेंटाइन अवधि में क्या-क्या सावधानियां बरतनी है इसकी भी जानकारी मौके पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों की तरफ से दी गई है.