ETV Bharat / city

लोयला स्कूल में हुई प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग, गुरुवार को भेजे जाएंगे राजस्थान - प्रशासन राजस्थान के लोगों को भेज रही घर

जमशेदपुर के लोयला स्कूल में प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. इ्न्हें गुरुवार को जिला प्रशासन राजस्थान के लिए रवाना करेगी. सबसे पहले इन्हें बस से रांची भेजा जाएगा जहां से वे ट्रेन से राजस्थान जाएंगे.

migrate labour, प्रवासी मजदूर
जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:07 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड सरकार की तरफ से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जिला भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों की लोयोला स्कूल में मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 14 मई को बस से रांची भेजा जाएगा जिसके बाद आगे का सफर वे ट्रेन से करेंगे.

इसे लेकर लोयोला स्कूल में सामाजिक दूरी के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. रांची जानेवाले सभी बसों को सेनेटाइज करने के बाद ही श्रमिकों को उसमें बैठाया जाएगा. बसों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस जवान की देखरेख में सभी को रांची पहुंचाया जाना है. टाटानगर स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से शहर के दो व्यक्ति टाटानगर स्टेशन पहुंचे जिनका मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. दोनों व्यक्तियों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: पीएम हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर ने जिला प्रशासन को सौंपा लगभग 2 लाख रुपये का चेक

वहीं, 61 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उसी ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया. इसके साथ ही बेंगलुरू और कोयंबटूर से बोकारो और बेंगलुरु से हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आनेवाले यात्रियों को बस से जमशेदपुर लाया जा रहा है. कुछ बसें जमशेदपुर पहुंच चुकी हैं, जिनके यात्रियों का लोयोला स्कूल में स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया गया है और सभी को क्वॉरेंटाइन अवधि में क्या-क्या सावधानियां बरतनी है इसकी भी जानकारी मौके पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों की तरफ से दी गई है.

जमशेदपुर: झारखंड सरकार की तरफ से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जिला भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों की लोयोला स्कूल में मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 14 मई को बस से रांची भेजा जाएगा जिसके बाद आगे का सफर वे ट्रेन से करेंगे.

इसे लेकर लोयोला स्कूल में सामाजिक दूरी के नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. रांची जानेवाले सभी बसों को सेनेटाइज करने के बाद ही श्रमिकों को उसमें बैठाया जाएगा. बसों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस जवान की देखरेख में सभी को रांची पहुंचाया जाना है. टाटानगर स्टेशन पर भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से शहर के दो व्यक्ति टाटानगर स्टेशन पहुंचे जिनका मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. दोनों व्यक्तियों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: पीएम हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर ने जिला प्रशासन को सौंपा लगभग 2 लाख रुपये का चेक

वहीं, 61 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उसी ट्रेन से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया. इसके साथ ही बेंगलुरू और कोयंबटूर से बोकारो और बेंगलुरु से हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आनेवाले यात्रियों को बस से जमशेदपुर लाया जा रहा है. कुछ बसें जमशेदपुर पहुंच चुकी हैं, जिनके यात्रियों का लोयोला स्कूल में स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया गया है और सभी को क्वॉरेंटाइन अवधि में क्या-क्या सावधानियां बरतनी है इसकी भी जानकारी मौके पर उपस्थित चिकित्सा कर्मियों की तरफ से दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.