जमशेदपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की शाम को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता ने एक बैठक हुई. इस बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर और जुस्को के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए सभी आयामों पर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़े- 'सरना धर्म कोड' के लिए आर-पार की तैयारी, क्या इसके बिना मिट जाएगा आदिवासियों का अस्तित्व ?
विशेष पदाधिकारी ने कहा कि सभी नगर प्रबंधक और अभियंताओं के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों का बंटवारा किया जाएगा ताकि सभी घटकों में अधिकतम अंक की प्राप्ति की जा सके. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, अलगाव, आई ई सी एक्टिविटी इत्यादि के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सामुदायिक शौचालय और सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए प्रति सप्ताह बैठक आयोजित की जाएगी ताकि तैयारियों की प्रगति की ससमय समीक्षा की जा सके और उनमें सुधार भी किया जा सके.