जमशेदपुर: शहर में गुरुवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द कर दिया है. वहीं हावड़ा आने वाले ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन के पहले ही यात्रा समाप्त करने का निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में हो रही है मूसलाधार बारिश
कई ट्रेनें रद्द
रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक आज (30 जुलाई 2021) चलने वाली कई ट्रेनों को बारिश और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है. जिसमें हावड़ा से खुलने वाली (02517) हावड़ा-टाटा-टिटलागढ़ इस्पात स्पेशल एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसटी (मुंबई) स्पेशल एक्सप्रेस (02096) हावड़ा-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (02087), हावड़ा-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस और हावड़ा-आद्रा चक्रधरपुर बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
बीच रास्ते में रोकी गई कई ट्रेन
वहीं आज सुबह टाटानगर और भुवनेश्वर मार्ग से हावड़ा पहुंचने वाली सभी ट्रेनों का आंशिक समापन संतरागाछी मे किया जाएगा. जिनमें पोरबंदर-टाटा-हावड़ा स्पेशल, पुणे-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस (02279), पुरी-हावड़ा स्पेशल (02838), रांची-हावड़ा स्पेशल (02803), मुंबई-हावड़ा स्पेशल (02809) और चक्रधरपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
कई जिलों में मूसलाधार बारिश
बता दें कि झारखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर चेतावनी दे दी थी. बारिश को लेकर 18 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई तक यही स्थिति बरकरार रहने की संभावना है. रांची, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, पलामू, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिला के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.