ETV Bharat / city

ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव होने से कई यात्रियों की छूटी ट्रेन, ARM ने की व्यवस्था - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन में हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के समय में बदलाव के कारण कई यात्रियों को ट्रेन में सफर करने का मौका नहीं मिल पाया. जिसके कारण यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा किया. मौके पर मौजूद टाटानगर रेलवे के एआरएम ने छूटे हुए यात्रियों के लिए दूसरे ट्रेन से जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की है.

many passengers missed the train due to change of time table in jamshedpur
कई यात्रियों से छुटे ट्रेन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:26 PM IST

जमशेदपुर: देश में कोविड-19 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन ही चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय ने 1 दिसंबर से कई ट्रेन के समय में बदलाव किया है. जिसकी जानकारी मीडिया और अखबार के माध्यम से प्रसारित किया गया है. हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली दुरंतो एसी एक्सप्रेस के समय मे बदलाव के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन में कई यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने के बावजूद पुराने समय पर आने के कारण ट्रेन छूट गई और इसे लेकर यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुराने समय सारणी के अनुसार हावड़ा पुणे दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर में 11 बजकर 30 मिनट पर आती थी. जिसका समय 1 दिसंबर से बदलकर सुबह 8 बजकर 50 मिनट हो गया है. हालांकि यात्रियों को उनके मोबाइल पर ट्रेन के सही समय की जानकारी दी गई है. इसके बावजूद लापरवाही के कारण ट्रेन छूट गई. जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. स्टेशन में हंगामा की सूचना मिलने पर टाटानगर रेल के एआरएम स्टेशन पहुंचे और यात्रियों की समस्या को सुना और दूसरे ट्रेन से जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की.

ये भी पढ़े- खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त

नए समय सारिणी को फॉलो करने की अपील
टाटानगर रेल के एआरएम विकास कुमार ने बताया है कि कुल 105 यात्री सही समय पर स्टेशन पहुंचे हैं. ट्रेन से रवाना हुए कुछ यात्रियों की शिकायत है कि उनके मोबाइल पर स्प्ष्ट मैसेज आया था लेकिन अनदेखी के कारण ट्रेन छूट गई है. फिलहाल सतरागाछी पुणे स्पेशल ट्रेन से नए टिकट पर उनकी जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं एआरएम ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नए समय सारिणी को फॉलो करने की अपील की है और कहा है कि अधिक जानकारी के लिए स्टेशन पूछताछ काउंटर से जानकारी प्राप्त करें.

जमशेदपुर: देश में कोविड-19 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन ही चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय ने 1 दिसंबर से कई ट्रेन के समय में बदलाव किया है. जिसकी जानकारी मीडिया और अखबार के माध्यम से प्रसारित किया गया है. हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली दुरंतो एसी एक्सप्रेस के समय मे बदलाव के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन में कई यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने के बावजूद पुराने समय पर आने के कारण ट्रेन छूट गई और इसे लेकर यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया.

पुराने समय सारणी के अनुसार हावड़ा पुणे दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर में 11 बजकर 30 मिनट पर आती थी. जिसका समय 1 दिसंबर से बदलकर सुबह 8 बजकर 50 मिनट हो गया है. हालांकि यात्रियों को उनके मोबाइल पर ट्रेन के सही समय की जानकारी दी गई है. इसके बावजूद लापरवाही के कारण ट्रेन छूट गई. जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. स्टेशन में हंगामा की सूचना मिलने पर टाटानगर रेल के एआरएम स्टेशन पहुंचे और यात्रियों की समस्या को सुना और दूसरे ट्रेन से जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की.

ये भी पढ़े- खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त

नए समय सारिणी को फॉलो करने की अपील
टाटानगर रेल के एआरएम विकास कुमार ने बताया है कि कुल 105 यात्री सही समय पर स्टेशन पहुंचे हैं. ट्रेन से रवाना हुए कुछ यात्रियों की शिकायत है कि उनके मोबाइल पर स्प्ष्ट मैसेज आया था लेकिन अनदेखी के कारण ट्रेन छूट गई है. फिलहाल सतरागाछी पुणे स्पेशल ट्रेन से नए टिकट पर उनकी जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं एआरएम ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नए समय सारिणी को फॉलो करने की अपील की है और कहा है कि अधिक जानकारी के लिए स्टेशन पूछताछ काउंटर से जानकारी प्राप्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.