जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जिलिंग डुगरी पहाड़ पर घने जंगल में पत्थर के नीचे नक्सलियों की ओर से रखे आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासाः पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को किया नाकाम, 40 और 20 किलोग्राम के बम बरामद
इस मामले को लेकर जिला के एसएसपी ने बताया कि बम होने की आशंका पर रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था. लेकिन स्टील के ड्रम से सामान बरामद किया गया है, किसी तरह का विस्फोटक सामान उसमें नहीं था. पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव के जिलिंग डुगरी पहाड़ पर घने जंगल में पुलिस को सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली. पुलिस टीम ने नक्सलियों की ओर से जमीन में गाड़ कर रखी गई कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
जिला एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन को गुप्त सूचना मिली कि गुड़ाबांधा के महेशपुर गांव के जिलिंग डूंगरी पहाड़ पर नक्सली ने बम लगाया है. सूचना मिलते ही एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक दल का गठन किया. जिसके बाद गठित दल ने उस स्थान पर जाकर जांच की, जिसमें जमीन के अंदर एक स्टील का ड्रम गाड़ा हुआ पाया गया.
मामले की पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. एम तमिल वानन ने बताया कि 2017 में गुड़ाबांधा क्षेत्र के नक्सली कमांडर कान्हू मुंडा, पुटू मुंडा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पर्ण किया था, उनकी ओर से क्षेत्र में कई आपत्तिजनक सामान को जमीन दबाकर छुपाया गया था, इसको लेकर पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. इधर गुप्त सूचना मिली कि महेशपुर के जंगल में स्टील ड्रम में बम रखा गया है, इस सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें- जमीन में गड़ा बंदूक, पिस्तौल और जिलेटिन बरामद, नक्सलियों ने छुपा रखा था हथियार
स्टील के ड्रम में बम होने की आशंका थी, पर रांची से आई बम निरोधक दस्ता की जांच में कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला. नक्सलियों की पुरानी वर्दी, नक्सली साहित्य के अलावा कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान बढ़ाया गया है, पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी ने झारखंड जगुआर STF के 4 सदस्यीय बम निरोधक दस्ते को रांची से बुलाया गया. एसएसपी के निर्देश पर महेशपुर गांव के जिलिंग डुगंरी टोला के पहाड़ पर चढ़ाई कर पूरे इलाके को सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी की सहायता से घेराबंदी कर गहन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान बम निरोधक दस्ता की ओर से संदिग्ध इलाके की जांच करने के बाद पत्थर के नीचे जमीन में गाड़े हुए स्टील के ड्रम को बाहर निकाला. आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए स्टील के ड्रम के ढक्कन अलग किया गया. उस ड्रम में नक्सलियों के रखे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए.
जमीन में दबाकर रखे गए स्टील के ड्रम के अंदर कई तरह से सामान रखे गए थे. 30 लीटर के ड्रम में मोटोरोला का VHF वायलेस सेट और बैट्री, साउथ ईस्टर्न रेलवे का हाइटेक पावर सिस्टम का टॉर्च, स्वीच के साथ लगा हुआ फ्लैश लाइट तार, इलेक्ट्रोनिक वोल्ट मीटर का एक सेट, करीब 8 मीटर का लाल रंग का कपड़ा, दो बेड स्वीच, नक्सली साहित्य और लेखा-जोखा कॉपी सड़ी हुई अवस्था में मिली, एक सेट नक्सली पुराना वर्दी भी बरामद किया गया है.