जमशेदपुरः लौहनगरी के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौशाला चौक स्थित बंद पड़े जीटी टॉकीज के पार्किंग एरिया में रविवार की देर शाम 32 वर्षीय बंटी सिंह नाम के एक युवक को क्षेत्र का ही रहने वाला मनीष सिंह गोली मारकर फरार हो गया है. घायल बंटी को उसके साथियों ने तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पहले हुआ था विवाद
इधर घटना की सूचना मिलते ही सीटीएसपी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर जुगसलाई थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की है. बता दें कि जुगसलाई के पवट मुहल्ला का रहने वाला मनीष सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और वो पहले जेल जा चुका है. जुगसलाई के ही छपरहिया मुहल्ला का रहने वाला बंटी सिंह के साथ मनीष सिंह का रविवार के दिन विवाद हुआ था, जिसके बाद मनीष सिंह रविवार की देर शाम गौशाला चौक पहुंचा और अंधाधुन फायरिंग करते हुए पार्किंग एरिया में बैठे बंटी सिंह पर गोली चलकर फरार हो गया है. गोली बंटी सिंह के पेट मे लगी है.
और पढ़ें- एक्टर सुशांत सिंह की मौत से स्तब्ध हैं लोग, रांची में की थी फिल्म धोनी की शूटिंग
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया है कि बंटी और मनीष सिंह में बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद मनीष सिंह ने बंटी को गोली मार कर फरार ही गया है. घायल बंटी की स्थिति खतरे से बाहर है उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के अनुशंधान के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया है मनीष पुराना अपराधी रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.