जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र में यूपीए महागठबंधन की चुनावी सभा हुई. इस दौरान जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर दास को अलबेला मुख्यमंत्री कहा. इसके अलावा यूपीए प्रत्याशी की जीत के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं, चुनावी सभा में बाबूलाल मरांडी और डॉ अजय कुमार समेत कई नेता शामिल हुए.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि मोदी जी कभी सच नहीं बोल सकते, भाजपा सच नहीं बोलती. उन्होंने कहा कि पांच बार विधायक रहने के बावजूद मालिकाना हक के नाम पर रघुवर दास जनता को ठग रही है और मकान तोड़े जा रहे है. उन्होंने मंच से अपील किया कि अगर मकान बचाना है, 72 हजार लेना है और सम्मान पाना है, तो यूपीए महागठबंधन का साथ दे.
ये भी पढ़ें-रघुवर दास का विवादित बयान, कांग्रेस को बताया मीर जाफर और जयचंद की औलाद
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांच साल में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाएं घटी है और जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी समझे थे कि वह जनता के दास हैं, लेकिन वो अमित शाह और टाटा के दास हैं.
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीति का चेहरा बदल रहा है, जो देश के लिए बेहतर नहीं है. भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर आपस मे लड़ाने का काम किया है, ये भावनात्मक चुनाव लड़ते हैं. वहीं, राज्य सरकार के खिलाफ कहा कि मुख्यमंत्री अलबेले मुख्यमंत्री हैं, सुबह कुछ और शाम को कुछ और बोलते हैं. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि यह लड़ाई झूठ और सच की है. उन्होंने जनता को साथ देने की अपील की है.