ETV Bharat / city

पारंपरिक विधि-विधान से की गई मां काली की आराधना, कई जगह बने आकर्षक पूजा-पंडाल - तांत्रिक विधि से हुई पूजा

राज्यभर में परंपरा के अनुसार लोगों ने मां काली पूजा मनाई. इस दौरान कई जगह आकर्षक पंडाल बनाए गए. तो कहीं मां काली की पूजा के बाद बलि की प्रथा भी प्रतलित है.

मां काली पूजा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 1:46 PM IST

जमशेदपुर/पाकुड़/रांची: राज्यभर में काली पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पूजा की धूम है. लोग मंदिरों और पंडालों में जाकर मां काली के दर्शन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पंडाल का उद्घाटन

पोटका प्रखंड क्षेत्र के हल्दीपोखर किशोर क्लब काली पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी रणवीर सिंह, लखीचरण कुंडू, जूड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला सचिव उपेंद्र नाथ सरदार, हल्दीपोखर पंचायत मुखिया सुनील मुंडा ने किया. समाजसेवी रणवीर सिंह और उपेंद्र नाथ सरदार ने उसके बाद हाता स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति के पंडाल का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- 30 अक्टूबर को कांग्रेस की प्रमंडलीय रैली का समापन, पार्टी को जन समर्थन की उम्मीद

पाकुड़: जिले में मां काली की पूजा धूमधाम से की गई. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. यहां के कालीतल्ला में 300 सालों से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची: पटाखे की चपेट में आई बाइक, बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली

300 वर्षों से होती आ रही है पूजा

पाकुड़ के कालीतल्ला, तलवाडांगा, रेलवे मैदान, कालिकापुर, मिशन गेट के अलावा लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड में दर्जनों स्थानों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. कालीतल्ला में शमशान काली की पूजा धूमधाम से की गई. यहां लगभग तीन सौ वर्षों से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से होती आ रही है. यहां मां काली की पूजा साधक बामा खेपा के गुरु के वंशज आज भी करते आ रहे हैं. पूजा के बाद यहां बलि दी जाती है.

ये भी पढ़ें- CM रघुवर दास ने की मां लक्ष्मी की पूजा, परिवार संग मनाई दिवाली​​​​​​​

बुंडू, रांची: राज्यभर में काली पूजा को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरे क्षेत्र को सजाया गया है. बुंडू में भी मां काली की पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ की जा रही है. पूजा को लेकर भी बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर/पाकुड़/रांची: राज्यभर में काली पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी पूजा की धूम है. लोग मंदिरों और पंडालों में जाकर मां काली के दर्शन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

पंडाल का उद्घाटन

पोटका प्रखंड क्षेत्र के हल्दीपोखर किशोर क्लब काली पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी रणवीर सिंह, लखीचरण कुंडू, जूड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला सचिव उपेंद्र नाथ सरदार, हल्दीपोखर पंचायत मुखिया सुनील मुंडा ने किया. समाजसेवी रणवीर सिंह और उपेंद्र नाथ सरदार ने उसके बाद हाता स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति के पंडाल का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- 30 अक्टूबर को कांग्रेस की प्रमंडलीय रैली का समापन, पार्टी को जन समर्थन की उम्मीद

पाकुड़: जिले में मां काली की पूजा धूमधाम से की गई. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. यहां के कालीतल्ला में 300 सालों से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- रांची: पटाखे की चपेट में आई बाइक, बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली

300 वर्षों से होती आ रही है पूजा

पाकुड़ के कालीतल्ला, तलवाडांगा, रेलवे मैदान, कालिकापुर, मिशन गेट के अलावा लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड में दर्जनों स्थानों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. कालीतल्ला में शमशान काली की पूजा धूमधाम से की गई. यहां लगभग तीन सौ वर्षों से मां काली की पूजा तांत्रिक विधि से होती आ रही है. यहां मां काली की पूजा साधक बामा खेपा के गुरु के वंशज आज भी करते आ रहे हैं. पूजा के बाद यहां बलि दी जाती है.

ये भी पढ़ें- CM रघुवर दास ने की मां लक्ष्मी की पूजा, परिवार संग मनाई दिवाली​​​​​​​

बुंडू, रांची: राज्यभर में काली पूजा को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. काली पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, आकर्षक विद्युत सज्जा से पूरे क्षेत्र को सजाया गया है. बुंडू में भी मां काली की पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ की जा रही है. पूजा को लेकर भी बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.

देखें पूरी खबर
Intro:बाइट : तरुण पांडेय, पुरोहित
पाकुड़ : पाकुड़ जिले में माँ काली की पूजा धूमधाम से मनाई गयी। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालयो व ग्रामीण क्षेत्रो में स्थित मंदिरों, पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।


Body:जिला मुख्यालय के कालीतल्ला, तलवाडांगा, रेलवे मैदान, कालिकापुर, मिशन गेट के अलावे लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड में दर्जनों स्थानों में प्रतिमा स्थापित की गई और पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना की गई। खासकर पाकुड़ जिला मुख्यालय के कालीतल्ला में शमशान काली की पूजा धूमधाम से मनाई गई। यहां पर लगभग तीन सौ वर्षो से माँ काली की पूजा तांत्रिक विधि से होती है। यहां माँ काली की पूजा साधक बामा खेपा के गुरु के वंशज आज भी पूजा करने आते है। पूजा के उपरांत यहां सैकड़ो पाठा की बलि होती है। कालीतल्ला शमशान काली की पूजा अर्चना करने दूर दूर से लोग आते है और मिन्नते पूरी होने पर यहां प्रसाद चढ़ाया जाता है और पाठा की बलि दी जाती है। बताया जाता है कि यहां पहले पहाड़िया समुदाय के लोग पूजा अर्चना करते थे।


Conclusion:जिले में शांतिपूर्ण तरीके से माँ काली की पूजा अर्चना हुई। काली पूजा के अवसर पर लोगो ने जहां अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों में मिट्टी के दीये व मोमबत्ती जलाया वही बच्चो ने जमकर आतिशबाजी की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.