जमशेदपुर: मतदाता अब अपने वोट की जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर ले सकते हैं. ताकि उन्हें अपने बूथों को खोजने में कोई परेशानी न हो. उक्त जानकारी जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने दी.
हेल्प लाइन नंबर
उन्होंने कहा कि अक्सर चुनाव के दिन मतदाताओं को अपने बूथों को खोजने में काफी परेशानी होती थी. इस कारण चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर1950 को जारी किया है. इस हेल्प लाइन से आपको जानकारी मिल जाएगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है कि नहीं.
ये भी पढ़ें- रिम्स का नवनिर्मित शवगृह पिछले तीन वर्षों से पड़ा है बेकार, मुर्दाघर को चूहों ने बनाया अपना घर
वाहन की भी व्यवस्था
अगर है तो आपको कौन से बूथ में जाकर वोट देना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन के द्वारा वैसे मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने जाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था करेगा.