जमशेदपुर: सरकार ने स्वच्छता के लिए शहर के कई स्थानों मे शौचालयों का निर्माण करवाया है. इसी उद्देश्य से जिले में कई जगहों पर शौचालय बनवाया गया है. लेकिन शहर के बीचों-बीच स्थित कई शौचालयों में ताला लगा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, शहर में शौचालय का संचालन जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा किया जाता हैं. लेकिन जेएनएसी कार्यालय के पास स्थित शौचालय में ताला लगा हुआ है. वहीं, साकची-बिष्टुपुर मुख्य सड़क के बगल में बने शौचालय में भी ताला लगा हुआ है.
जेएनएसी के अनुसार वो अधीनस्थ क्षेत्रों में करीब 56 शौचालय का निर्माण अलग-अलग क्षेत्रों में हुआ है. इनमें कुछ का संचालन जुस्को द्वारा किया जाता है. जबकि कुछ का संचालन जेएनएसी द्वारा संचालित एजेंसी करवाती है.
क्या कहते है विशेष पदाधिकारी
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी किशन कुमार कहते हैं कि सार्वजनिक और पब्लिक शौचालय की संख्या 56 है. जिसकी देख-रेख कुछ जगहों में सुलभ इंटरनेशनल और जुस्को द्वारा की जाती है. बाकी जगहों में जेएनएसी द्वारा संचालित एजेंसी करती है. हालांकि उन्होंने अपने किसी भी शौचालय के बंद होने से इनकार किया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि तकनीकी कारणों से कई शौचालय को खराब घोषित किया गया है. इस कारण उसे बंद किया गया है.