जमशेदपुर: शहर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा और डबल इंजन सरकार की विकास कार्य को देखते हुए दूसरे राजनीतिक दल के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कई नए चेहरे भी चुनाव लड़ेंगे लेकिन परफारमेंस रिपोर्ट के आधार पर टिकट दिया जाएगा.
झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि डबल इंजन सरकार के विकास कार्य को देखते हुए आज दूसरे राजनीतिक दल के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं उन्हें बिना शर्त पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा से एक से ज्यादा दावेदारी की जा रही है लेकिन संगठन ने सर्वे रिपोर्ट और दावेदारी करने वालों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर ही टिकट दी जाएगी.
ये भी देखें- CM रघुवर दास पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घर, प्रसाद ग्रहण कर राज्यवासियों को दी काली पूजा की बधाई
वहीं, हरियाणा चुनाव परिणाम पर कहा है कि कहीं ना कहीं चूक हुई है. प्रदेश अध्यक्ष इस पर समीक्षा कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि इस बार झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव कई नए चेहरे भी शामिल होंगे. चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक के अलावा केंद्रीय स्तर के नेता झारखंड आएंगे.