ETV Bharat / city

स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से संगोष्ठी का आयोजन, केएन गोविंदाचार्य समेत कई गणमान्य रहे मौजूद - Environmentalist Dr. Dinesh Mishra

जमशेदपुर में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से विकास की अवधारणा के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सरयू राय, केएन गोविंदाचार्य सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक वी नटराजन, पर्यावरणविद् डॉ दिनेश मिश्र शामिल रहे.

A seminar organized by the Swarnarekha Kshetra Vikas Trust in jamshedpur
संगोष्ठी का आयोजन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:56 PM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से विकास की अवधारणा के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक, संरक्षक और चिंतक केएन गोविंदाचार्य मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: बेड़ो बाजार बंद, लोहरदगा में जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में बंद

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि 200 साल पहले भारत के खेतिहर किसानों की समृद्धि यूरोप से बेहतर थी. उन्होंने कहा कि यूरोप भौतिक विकास को आधार मानता है. भारत में विकास का संबंध नैतिकता से है. उन्होंने कहा विकास का अर्थ खुशहाली और इसके विपरीत बदहाली विकास का मापदंड, मनुष्य और प्रकृति के समन्वय का है, दोहन का नहीं.

केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि विकास के जीडीपी वाली तथाकथित विकास की थोपी गई. परिभाषा का परिणाम यह है कि पूरा विश्व परिवार धूल चाटती रह गई और विकास के कारण दो विश्व युद्धों में लाखों लोग मारे गए. नतीजा यह हुआ है कि आज के आधुनिक परिवेश में आधुनिक समाज और उसकी पीढियां आज भी उसका परिणाम भोग रही है.

ये भी पढ़ें-DDC ने ITDA और शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, DEO को स्कूली कर्मचारियों की डेली प्रेजेंट रिपोर्ट देने का दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि जरूरत है लोगों को एक साथ सामूहिक इच्छाशक्ति से प्रकृति के भक्षण और भक्षक के आदर्श अनुपात का सिद्धांत की ओर लौटना होगा, जिसे केवल मनुष्य ने ही प्रकृति के मुख्य सिद्धांत को तोड़ मरोड़ कर अपनी सुविधा अनुसार मानव केंद्रित विकास की अवधारणा साकार रूप देने की सनक लिए बैठा है. जिसका परिणाम यह है कि मनुष्य ने प्रकृति के भक्षण और बच्चे के आदर्श सिद्धांत को अंकिता के साथ बदलकर भौतिक इच्छा केंद्रित विकास को अपने पूर्ण विकास का आधार पैमाना बना रखा है.

इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक वी नटराजन पर्यावरणविद् डॉ दिनेश मिश्र पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी और जुगसलाई नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया मौजूद थे.

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से विकास की अवधारणा के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक, संरक्षक और चिंतक केएन गोविंदाचार्य मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: बेड़ो बाजार बंद, लोहरदगा में जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में बंद

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि 200 साल पहले भारत के खेतिहर किसानों की समृद्धि यूरोप से बेहतर थी. उन्होंने कहा कि यूरोप भौतिक विकास को आधार मानता है. भारत में विकास का संबंध नैतिकता से है. उन्होंने कहा विकास का अर्थ खुशहाली और इसके विपरीत बदहाली विकास का मापदंड, मनुष्य और प्रकृति के समन्वय का है, दोहन का नहीं.

केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि विकास के जीडीपी वाली तथाकथित विकास की थोपी गई. परिभाषा का परिणाम यह है कि पूरा विश्व परिवार धूल चाटती रह गई और विकास के कारण दो विश्व युद्धों में लाखों लोग मारे गए. नतीजा यह हुआ है कि आज के आधुनिक परिवेश में आधुनिक समाज और उसकी पीढियां आज भी उसका परिणाम भोग रही है.

ये भी पढ़ें-DDC ने ITDA और शिक्षा विभाग के साथ की बैठक, DEO को स्कूली कर्मचारियों की डेली प्रेजेंट रिपोर्ट देने का दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि जरूरत है लोगों को एक साथ सामूहिक इच्छाशक्ति से प्रकृति के भक्षण और भक्षक के आदर्श अनुपात का सिद्धांत की ओर लौटना होगा, जिसे केवल मनुष्य ने ही प्रकृति के मुख्य सिद्धांत को तोड़ मरोड़ कर अपनी सुविधा अनुसार मानव केंद्रित विकास की अवधारणा साकार रूप देने की सनक लिए बैठा है. जिसका परिणाम यह है कि मनुष्य ने प्रकृति के भक्षण और बच्चे के आदर्श सिद्धांत को अंकिता के साथ बदलकर भौतिक इच्छा केंद्रित विकास को अपने पूर्ण विकास का आधार पैमाना बना रखा है.

इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक वी नटराजन पर्यावरणविद् डॉ दिनेश मिश्र पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी और जुगसलाई नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया मौजूद थे.

Intro:जमशेदपुर । बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के सभागार में स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा विकास की अवधारणा के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक संरक्षक एवं चिंतक केएन गोविंदाचार्य मौजूद थे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि 200 साल पहले भारत के खेतिहर किसानों की समृद्धि यूरोप से बेहतर थी। यूरोप भौतिक विकास को आधार मानता है भारत में विकास का संबंध नैतिकता से है विकास का अर्थ खुशहाली और इसके विपरीत बदहाली विकास का मापदंड मनुष्य और प्रकृति के समन्वय का है दोहन का नहीं


Body:विकास के जीडीपी वाली तथाकथित विकास की थोपी गई परिभाषा का परिणाम यह है कि पूरा विश्व परिवार धूल चाटती विकास के कारण दो विश्व युद्धों में लाखों लोग मारे गए। नतीजा यह हुआ है कि आज के आधुनिक परिवेश में आधुनिक समाज और उसकी पीढियाँ आज भी उसका परिणाम भोग रही है हमारा उदासीन रवैया और कमजोर इच्छाशक्ति उस काले धब्बे की तरह है।
आज हमें एक साथ सामूहिक इच्छाशक्ति से प्रकृति के भक्षण और भक्षक के आदर्श अनुपात का सिद्धांत की ओर हमें लौटना होगा ।जिसे केवल मनुष्य ही जिसने प्रकृति के मुख्य सिद्धांत को तोड़ मरोड़ कर अपनी सुविधा अनुसार मानव केंद्रित विकास की अवधारणा साकार रूप देने की सनक लिए बैठा है। जिसका परिणाम यह है कि मनुष्य ने प्रकृति के भक्षण और बच्चे के आदर्श सिद्धांत को अंकिता के साथ बदलकर भौतिक इच्छा केंद्रित विकास को अपने पूर्ण विकास का आधार पैमाना बना रखा है ।इसका परिणाम यह है कि हमारी सभी उपलब्धियों के बावजूद हमारी जमीन बंजर होती चली गई है ।प्रजनन और सृजन क्षमता विकृत होकर पूरा समाज विकलांगता की ओर पांव पसार थी चली गई।ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लगी आग मानव जीवन को लील रही है जीडीपी एक अशुद्ध पैमाना है। विकास की जमीन जहरीली कम हुई तो विकास जारी हुई तो बिना जल का स्तर बढ़ा तो विकास क्षेत्र में भी तो विकास समुंद्र नदी झील तालाब कुआं नियमित सफाई करें । इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक वी नटराजन पर्यावरणविद् डॉ दिनेश मिश्र पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी एवं जुगसलाई नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया मौजूद थे।
बाईट - के एन गोविदाचार्य


Conclusion:vg
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.