जमशेदपुरः साकची गोलचक्कर पर करणी सेना ने मुंबई में कंगना रनौत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका. करणी सेना ने कहा कि कंगना रनौत पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. करणी सेना ने उद्धव ठाकरे से इस्तीफा की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में कंगना ने सबसे पहले खुलासा किया था और सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई जांच शुरू होते ही उद्धव ठाकरे सरकार तिलमिला गई और कंगना रनौत को मुंबई में घुसने पर पाबंदी लगा दी. वहीं, केंद्र सरकार की वाई श्रेणी की सुरक्षा से कंगना मुंबई पहुंची. करणी सेना ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए कंगना के कार्यालय पर बुलडोजर चलवाया है जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ अब पूरे देश में उबाल है.
करणी सेना ने कहा कि देश में अपनी बातों को रखने का अधिकार सबको है. ऐसे में कंगना रनौत के घर पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई तोड़फोड़ के खिलाफ करणी सेना सड़क पर है. करणी सेना ने उद्धव ठाकरे सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है.