जमशेदपुर: देशभर में अनलाॅक-1 जारी है. वैसे इस लाॅकडाउन के समय कई लोगों ने अलग-अलग कार्यों को करके सुर्खियां बटोरी हैं. उन्ही में से एक है टाटा स्टील के सहयोगी संस्था जुस्को में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत शैलेंद्र सिंह. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से गाना गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: आर्थिक संकट के कारण BCCL लेगी 1200 करोड़ का लोन
बता दें कि शैलेंद्र सिंह ने एक कॉन्टेस्ट में 11 सौ से ज्यादा गाना गाया है, जबकि फेसबुक पर लोगों की डिमांड पर 300 से भी ज्यादा गाना गाए हैं. हालांकि इसके लिए उन्होंने समय भी निर्धारित किया था. अपने फेसबुक पेज में शाम के 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक वे अपना लाइव परफॉर्मेंस देते थे. इस दौरान वे लोगों की डिमांड पर गाना भी गाते थे. इनमें उसका साथ उनके दोस्त मिथुन चक्रवर्ती ने भी दिया.
शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि वे शहर के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं और फेसबुक के माध्यम से वे कभी-कभी गाना गाते थे. लाॅकडाउन में मित्रों के सुझाव पर उन्होंने एक समय निश्चित कर सोशल साइट पर प्रतिदिन गाना शुरू किया. वहीं, लोगों ने भी इसे खूब सराहा. उनका दावा है कि उन्होंने जितने भी गाने गाये हैं दोबारा उसे रिपीट नहीं किया है.