जमशेदपुर: जुगसलाई थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकली नोट चलाने के मामले में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर मानगो क्षेत्र में छापेमारी कर जाली नोट छापने का प्रिंटर और कई दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार युवक से मानगो थाने में पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में चोरों ने मचाया उत्पात, ज्वेलरी समेत लाखों का माल उड़ाया
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में देर शाम नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. नकली नोट के साथ पकड़े युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला युवक का नाम आफताब है. आरोपी मानगो गुलाब बाग कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी की तलाशी पर पुलिस को काफी संख्या में नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि वो अलीबाग कॉलोनी में प्रिंटर के जरिये नकली नोट छापता है और मानगो से दूर दूसरे इलाके में उसे चलाता है.
युवक की निशानदेही पर जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ मानगो अलीबाग कॉलोनी में छापेमारी की. मामले की जानकारी पर एसएसपी डॉ एम तमिल वानन मानगो अलीबाग कॉलोनी पहुंचे, जहां आफताब के कमरे में छापेमारी कर पुलिस ने काफी संख्या में जाली नोट और नोट छापने की मशीन और कई दस्तावेज बरामद किए. मानगो थाना में पुलिस आफताब से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पूरे मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.