ETV Bharat / city

जमशेदपुरः जागरूक करने में जुटे जुगसलाई नगर परिषद अफसर, कहा- लोग नहीं सुधरे तो दर्ज होगी FIR - Jugsalai Municipal Council Officer

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घूम-घूमकर दुकानदारों और आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहने की अपील की है.

FIR will be filed against those who violate social distancing
पुलिस बल के साथ जुगसलाई नगर परिषद अफसर
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:50 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगातार बढ़ना, जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसे में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी खुद सड़क पर उतर कर बिना मास्क पहने निकले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करनेवाले को समझाने का काम किया.

विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अभी दुकानदार और आम लोगों को समझाने का काम किया जा रहा है. अब अगर किसी ने नहीं मानी तो उन्हें दंडित करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर विशेष पदाधिकारी जमकर बरसे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टुंडी विधायक के स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार, मुख्यमंत्री ने फोन कर ली जानकारी

जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि लगातार अभियान चलाने के बावजूद लोगों में जागरुकता की कमी देखी जा रही है, लोग अभी-भी नियम का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैलता जा रहा है जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि अब ऐसे लोगों और दुकानदारों को अभी समझाया जा रहा है कि अगर नियम का उल्लंघन किया तो आगे उन्हें दंडित करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनपर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.

गौरतलब है कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. संक्रमण के फैलने से जिला प्रशासन सकते में है. इधर जिला के कई सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों के संक्रमण होने के बाद उन दफ्तरों को बंद कर दिया गया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या का लगातार बढ़ना, जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसे में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी खुद सड़क पर उतर कर बिना मास्क पहने निकले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करनेवाले को समझाने का काम किया.

विशेष पदाधिकारी ने बताया कि अभी दुकानदार और आम लोगों को समझाने का काम किया जा रहा है. अब अगर किसी ने नहीं मानी तो उन्हें दंडित करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर विशेष पदाधिकारी जमकर बरसे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-टुंडी विधायक के स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार, मुख्यमंत्री ने फोन कर ली जानकारी

जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि लगातार अभियान चलाने के बावजूद लोगों में जागरुकता की कमी देखी जा रही है, लोग अभी-भी नियम का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैलता जा रहा है जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि अब ऐसे लोगों और दुकानदारों को अभी समझाया जा रहा है कि अगर नियम का उल्लंघन किया तो आगे उन्हें दंडित करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनपर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.

गौरतलब है कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. संक्रमण के फैलने से जिला प्रशासन सकते में है. इधर जिला के कई सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों के संक्रमण होने के बाद उन दफ्तरों को बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.