ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को मिला 13वां स्थान, जानें किस क्षेत्र में मिला कितना अंक

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:58 PM IST

स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 6,000 अंकों में 5133.2 अंक के साथ देशभर में 13 स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पिछले वर्ष 15वां स्थान पर था. वहीं एक लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में जमशेदपुर को सातवां स्थान मिला है.

cleanliness survey
स्वच्छता सर्वेक्षण में JNAC को मिला 13 वां स्थान

जमशेदपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 6,000 अंको में 5133.2 अंक लाकर देशभर में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पिछले वर्ष 15वां स्थान पर था. वहीं एक लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में जमशेदपुर को 7वां स्थान मिला है. इसके साथ ही जमशेदपुर को BEST MEDIUM CITY IN CITYZENS FEEDBACK का भी अवार्ड प्राप्त हुआ है.

cleanliness survey
स्वच्छता सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ था, इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक और तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2000 तक आयोजित की गई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 6000 अंकों का था. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 5133.2 अंक प्राप्त हुए. जिसमें 1500 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 1500, सर्टिफिकेशन के लिए 1508 डायरेक्ट ऑबजरबेसन और 1500 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए निर्धारित थे.

जानें कहा कितने अंक मिले

A. सर्विस लेवल प्रोग्रेस कुल अंक 1500 प्राप्त हुए 1235.79 ठोस अपशिष्ट के कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुल 500 अंक निर्धारित किए गए थे. इसके अंतर्गत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सेग्रिगेशन, कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहनों के जीपीएस कचरा चुनने वालों के आजीवका के प्रबंध सफाई कर्मियों को लाभ पहुंचाने से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वयन व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बार झाड़ू लगाने शहर को बीन फ्री करने सहित अन्य कार्यो के लिए 1500 अंको मे 1235.79 अंक मिले.


B. सर्टिफिकेशन के लिए 1500 निर्धारित थे जिसमें गारबेज फ्री सिटी के रैंकिंग के लिए 1000 और ओडीएफ से संबंधित रैंकिंग के लिए 500 अंक निर्धारित थे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को गारबेज सिटी के लिए 3 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई थी. ओडीएफ हेतु ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ था यहां पर 1500 अंकों से जमशेदपुर अधिसूचित को 1100 अंक प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- NEET और JEE की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग, पैरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

C. सिटीजन फीडबैक-1100 आम नागरिकों से पूछे जाने वाले प्रश्नों के ऊपर निर्धारित किए गए थे एवं 400 अंक स्वच्छता के ऊपर निर्धारित था. यहां पर 1327.41 अंक प्राप्त हुए. 1100 अंकों के लिए शहर के लोगों से 4 प्रकार से सवाल पूछे गए. जिसमें चालीस हजार से ज्यादा लोगों ने फीड बैक दर्ज कराया. उसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 1327.41अंक प्राप्त हुए.

D. डायरेक्ट ऑबजरबेसन के लिए कुल 1500 अंक निर्धारित है. इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई टीम द्वारा स्वतंत्र रूप से शहर के आवासीय क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, सब्जी, फल, मीट, मछली बाजार, बस स्टैंड, स्लम एरिया जलाशयों इत्यादि का आकलन स्वच्छता के आधार पर किया गया है. इसके अतिरिक्त टीम के द्वारा इन सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए वोटिंग पोल की वॉल पेंटिंग इत्यादि का भी मूल्यांकन किया गया. डायरेक्ट ऑबजरबेसन में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 1470 अंक प्राप्त हुए.

जमशेदपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 6,000 अंको में 5133.2 अंक लाकर देशभर में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पिछले वर्ष 15वां स्थान पर था. वहीं एक लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में जमशेदपुर को 7वां स्थान मिला है. इसके साथ ही जमशेदपुर को BEST MEDIUM CITY IN CITYZENS FEEDBACK का भी अवार्ड प्राप्त हुआ है.

cleanliness survey
स्वच्छता सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ था, इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक और तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2000 तक आयोजित की गई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 6000 अंकों का था. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 5133.2 अंक प्राप्त हुए. जिसमें 1500 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 1500, सर्टिफिकेशन के लिए 1508 डायरेक्ट ऑबजरबेसन और 1500 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए निर्धारित थे.

जानें कहा कितने अंक मिले

A. सर्विस लेवल प्रोग्रेस कुल अंक 1500 प्राप्त हुए 1235.79 ठोस अपशिष्ट के कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुल 500 अंक निर्धारित किए गए थे. इसके अंतर्गत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सेग्रिगेशन, कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहनों के जीपीएस कचरा चुनने वालों के आजीवका के प्रबंध सफाई कर्मियों को लाभ पहुंचाने से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वयन व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बार झाड़ू लगाने शहर को बीन फ्री करने सहित अन्य कार्यो के लिए 1500 अंको मे 1235.79 अंक मिले.


B. सर्टिफिकेशन के लिए 1500 निर्धारित थे जिसमें गारबेज फ्री सिटी के रैंकिंग के लिए 1000 और ओडीएफ से संबंधित रैंकिंग के लिए 500 अंक निर्धारित थे. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को गारबेज सिटी के लिए 3 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई थी. ओडीएफ हेतु ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त हुआ था यहां पर 1500 अंकों से जमशेदपुर अधिसूचित को 1100 अंक प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें- NEET और JEE की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग, पैरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

C. सिटीजन फीडबैक-1100 आम नागरिकों से पूछे जाने वाले प्रश्नों के ऊपर निर्धारित किए गए थे एवं 400 अंक स्वच्छता के ऊपर निर्धारित था. यहां पर 1327.41 अंक प्राप्त हुए. 1100 अंकों के लिए शहर के लोगों से 4 प्रकार से सवाल पूछे गए. जिसमें चालीस हजार से ज्यादा लोगों ने फीड बैक दर्ज कराया. उसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 1327.41अंक प्राप्त हुए.

D. डायरेक्ट ऑबजरबेसन के लिए कुल 1500 अंक निर्धारित है. इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गई टीम द्वारा स्वतंत्र रूप से शहर के आवासीय क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, सब्जी, फल, मीट, मछली बाजार, बस स्टैंड, स्लम एरिया जलाशयों इत्यादि का आकलन स्वच्छता के आधार पर किया गया है. इसके अतिरिक्त टीम के द्वारा इन सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए वोटिंग पोल की वॉल पेंटिंग इत्यादि का भी मूल्यांकन किया गया. डायरेक्ट ऑबजरबेसन में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 1470 अंक प्राप्त हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.