जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नेता अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं. कई पार्टी के नेता दूसरी पार्टी में शामिल होने लगे हैं. सूत्रों के अनुसार बहरागोड़ा में वर्तमान विधायक कुणाल षाड़ंगी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में अफवाह के चक्कर में पिट रहे बेकसूर, पीड़ितों के सवालों का जवाब दीजिए हुजूर
पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा से सटे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे शिक्षित कृषि प्रधान ग्रामीण क्षेत्र के लोग रहते हैं. इस सीट पर 2005 में दिनेश कुमार षाड़ंगी भारतीय जनता पार्टी से और 2009 में विद्युत वरण महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा से जीत दर्ज कर चुके हैं. 2014 में दिनेश षाड़ंगी के पुत्र कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से जीत दर्ज की है.
2014 में चाकुलिया क्षेत्र के रहने वाले समीर मोहंती और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने भी यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए. सूत्रों के अनुसार पितृ पक्ष के बाद जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.