जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में पोटका विधानसभा क्षेत्र से झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार जेएमएम से महिला कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
पोटका से लड़ना चाहती हैं चुनाव
दरअसल, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले पोटका विधानसभा सीट झारखंड बनने के बाद सिर्फ एक बार जेएमएम के खाते में गई है. जबकि बेजीपी की मेनका सरदार तीसरी बार विधायक बनी हैं और अब 2019 में वह भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां जेएमएम और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होती है. इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पोटका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम कार्यकर्ता सह पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया मायावती टुडू ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- JMM के विधानसभा चुनाव के एप्लिकेशन फी पर BJP ने जताई आपत्ति, कहा-ट्राइबल विरोधी है यह नियम
मौके मिलने पर जरूर होगी जीत
अपने समर्थकों के साथ बैठक कर मायावती टुडू ने मीडिया को बताया है कि यह पहला मौका है कि उसका विधानसभा क्षेत्र से कोई महिला चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे ये सीट जीतकर जेएमएम के खाते में दे सकती हैं.
- 2000 -अमूल्य सरदार- JMM
- 2005- मेनका सरदार- BJP
- 2009- मेनका सरदार- BJP
- 2014- मेनका सरदार- BJP