जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र स्थित एग्रिको मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की बदलाव यात्रा सह आम सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड लॉन्चिंग नहीं लिंचिंग पैड बन गया है.
ये भी पढ़ें-हिंदी दिवस विशेष: अंग्रेजी बोलने का मतलब हिंदी को भूलना नहीं है!
सरकार हटी तो सभी जाएंगे जेल
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां लोकतंत्र का कोई महत्व नहीं है. अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से कोई सवाल नहीं पूछ सकता पूछने पर उसे जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में इतना भ्रष्टाचार बढ़ गया है कि इनकी सरकार हटेगी तो सभी मंत्री और मुख्यमंत्री जेल जाएंगे.
जनता को गुमराह कर रही सरकार
हेमंत सोरेन ने वर्तमान में महंगाई, बेरोजगारी और पलायन पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई-नई योजनाओं का सब्जबाग दिखाकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है. आज झारखंड से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यही वजह है जो जेएमएम संकल्प के साथ बदलाव यात्रा में निकली है. आगे उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी वीर शहीदों के अरमानों को कुचलने नहीं देंगे चाहे इसके लिए अपनी जान देनी पड़े या जान लेनी पड़े.
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़ने के 8 वर्षों के बाद वापस जेएमएम में शामिल होने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुंइया ने मंच से हुंकार भरते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती देते हुए कहा है कि ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करके दिखाए भाजपा का आंकड़ा 10 पार भी नहीं होगा.