जमशेदपुर: लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए हिसंक झड़प में पूर्वी सिहभूम जिले के बहरागोड़ा के जवान गणेश हांसदा शहीद हुए हैं. वह बहरागोड़ा प्रखंड के कार्थीला गांव के रहने वाले थे. इस घटना पर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द यहां आए इसके लिए प्रयासरत हैं.
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है.
ये भी पढे़ं: गिरिडीह: ढाई साल के बच्चे को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, सुबह मिली लाश
सेना ने देर शाम बयान में कहा कि हमारे 17 सैनिक, जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है. इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. सरकारी सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष के सैनिक भी उसी अनुपात में हताहत हुए हैं.